एक्सप्लोरर
Types Of Coffee: एक्सप्रेसो, कैपेचीनो और अमेरिकानो ही नहीं इतने तरीके की होती हैं कॉफी, कुछ के तो नहीं सुने होंगे नाम
Types Of Coffee: कॉफी की दुनिया में एस्प्रेसो, कैपेचिनो और अमेरिकानो के अलावा भी 30 से ज्यादा वैरायटी हैं. आइए जानते हैं सभी वैरायटियों के बारे में.
Types Of Coffee: जब भी हम कॉफी के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में जो सबसे पहले नाम आते हैं वह हैं एस्प्रेसो, कैपेचिनो या फिर अमेरिकानो. लेकिन कॉफी की दुनिया में कॉफी की 30 से ज्यादा वैरायटी हैं. आइए बात करते हैं कॉफी की कुछ और किस्मों के बारे में जिन्हें हर कॉफी प्रेमी को जरुर जानना चाहिए.
1/6

एस्प्रेसो के आधार पर ज्यादातर कॉफी पेय पदार्थ बनाए जाते हैं. तेज दबाव में बारीक पिसी हुई कॉफी में गर्म पानी को डालकर बनाया जाता है. एक शानदार एस्प्रेसो में क्रेमा की एक गाढ़ी परत होती है और साथ ही ऊपर से सुनहरा झाग होता है.
2/6

कैपेचिनो में एस्प्रेसो, स्टीम्ड मिल्क ओर मिल्क फोम की बराबर की मात्रा होती है. इसकी शुरुआत इटली से हुई है और यह अपनी मलाईदार बनावट और शानदार झाग के लिए मशहूर है. इस पर अक्सर कोको पाउडर छिड़का जाता है.
Published at : 02 Nov 2025 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
इंडिया

























