एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर ताज...जिसके सिर पर सजे उसने राज किया
यहां दुनिया के उन ताजों का जिक्र किया गया हो जो अपने समय में दुनिया के सबसे ताकतवर रियासतों के महाराजाओं और महारानियों के सिर पर सजे रहते थे.
दुनिया का सबसे ताकतवर ताज
1/7

पहले नंबर पर है ब्रिटेन की महारानी का ताज, जिस पर कोहिनूर लगा हुआ है. हालांकि, क्वीन विक्टोरिया का निधन हो गया है और ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने ये तय किया है कि प्रिंस चार्ल्स की ताजपोशी के दौरान महारानी कमिला को यह ताज नहीं पहनाया जाएगा. दरअसल, इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ब्रिटिश रॉयल फैमिली कोहिनूर हीरे को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं चाहती है. जब पूरी दुनिया में ज्यादातर जगहों पर ब्रिटिश हुकूमत थी तब इस ताज की ताकत सबसे ज्यादा थी. कहा जाता था कि एक समय में ब्रिटिश हुकूमत ऐसी थी कि उसके साम्राज्य का सूरज कभी अस्त नहीं होता था.
2/7

ब्रिटिश रॉयल फैमिली के पास ही एक और ताज है जिसमें 10 हजार हीरे लगे हैं. इस ताज का नाम है 'द गर्ल्स ऑफ द ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड.' इसे दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर ताज माना जाता है.
Published at : 05 May 2023 09:22 AM (IST)
और देखें
























