एक्सप्लोरर
क्या किसी दवाई से भी हो सकता है शराब जैसा नशा? जान लीजिए जवाब
नशा एक वैश्विक समस्या है. नशे से निपटने के लिए दुनियाभर के अधिकांश देशों में कई संस्थान काम कर रहे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब जैसा नशा करने के लिए कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है.

दुनियाभर में शराब जैसे नशे को लीगल लाइसेंस के साथ बेचा जाता है. लेकिन वहीं बहुत सारे ऐसे नशे भी हैं, जिस पर सरकारों ने रोक लगा रखा है और इन नशों का सेवन करना कानूनी जुर्म है.
1/5

नशा दुनियाभर की सरकारों के लिए वैश्विक समस्या बन चुका है. अधिकांश देशों में अवैध नशा तस्करी को रोकने के लिए टीमों का गठन भी किया गया है, लेकिन नशा हर दिन फैल रहा है.
2/5

आपने कई बार देखा होगा कि लोग पैसे के अभाव में नशा करने के लिए दवाओं और सिरफ का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन दवाओं से सबसे ज्याद नशा होता है.
3/5

भारत समेत कई देशों में एल्कोहल लाइसेंस के साथ बेचना लीगल है. लेकिन ये भी सच है कि शराब की बोतल काफी महंगी आती है.
4/5

शराब के महंगा होने की वजह से कई बार खासकर युवा दवाओं का इस्तेमाल करके नशा करना चाहते हैं. आपने देखा होगा कि कई दवाओं का सेवन करने से नशा जबरदस्त होता है.
5/5

कई राज्यों में शराबबंदी के कारण भी नशे के लिए दवाओं का इस्तेमाल बढ़ा है. एलप्रेक्स ट्राइका, एटीवान, लोराजीपाम, रिवोट्रील क्लोनाजीपाम दवाओं का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा है. इन दवाओं को ज्यादातर नींद न आने या दर्द या फिर तनाव दूर करने के लिए मरीज को दिया जाता है.
Published at : 05 Sep 2024 05:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement