एक्सप्लोरर
डायनासोर के जमाने से अबतक हैं ये जानवर, नहीं हुआ खात्मा
क्या आप जानते हैं कि आज भी धरती पर ऐसे जीव मौजूद हैं जो डायनासोर के जमाने से इस धरती पर रह रहे हैं? जी हां, हम बात कर रहे हैं आर्कियोसॉर की.
डायनासोर के समय के आपने कई किस्से सुने होंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि आर्कियोसॉर एक ऐसा प्राणी समूह है, जिसके सदस्य डायनासोर के समकालीन थे और इनमें से कुछ आज भी धरती पर पाए जाते हैं.
1/6

आर्कियोसॉर एक प्राचीन सरीसृप समूह है जिसका मतलब होता है "शासक सरीसृप”. ये जीव करोड़ों साल पहले धरती पर हावी थे. डायनासोर, पक्षी और मगरमच्छ सभी आर्कियोसॉर के वंशज हैं.
2/6

आर्कियोसॉर का विकास लगभग 25 करोड़ साल पहले हुआ था. ये जीव उभयचरों से विकसित हुए थे और धीरे-धीरे उन्होंने धरती पर शासन करना शुरू कर दिया था.
Published at : 27 Oct 2024 08:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























