एक्सप्लोरर
दुनिया की एकमात्र जगह जहां नहीं हैं एक भी मच्छर, आइसलैंड में पहली बार क्यों आई यह प्रजाति?
Mosquito Free Iceland: आइसलैंड जैसे ठंडे देश में मच्छरों की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि प्रकृति तेजी से बदल रही है. वहीं एक जगह अभी भी ऐसी है, जहां एक भी मच्छर नहीं हैं.
क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां एक भी मच्छर न हो? अगर हां, तो वो जगह थी आइसलैंड. एक ऐसा देश जहां ठंड इतनी होती है कि मच्छर जैसे कीड़े जिंदा ही नहीं रह पाते, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. पहली बार इस देश में मच्छरों की मौजूदगी दर्ज की गई है. सवाल उठता है, आखिर ऐसा कैसे हुआ? क्या ये ग्लोबल वार्मिंग का असर है या प्रकृति की चेतावनी? चलिए जानते हैं दुनिया के इस अनोखे बदलाव की पूरी कहानी और वह इकलौती जगह जहां अभी भी एक भी मच्छर नहीं है.
1/7

आइसलैंड अब तक उन दुर्लभ देशों में था, जहां एक भी मच्छर नहीं पाया जाता था. लेकिन हाल ही में क्जोस नामक कस्बे में तीन मच्छर पकड़े गए, जिनमें दो मादा और एक नर थे.
2/7

स्थानीय निवासी ब्योर्न ह्जाल्टासन ने अपने बगीचे में इन अजीब कीड़ों को देखा और तुरंत पहचान लिया कि ये सामान्य नहीं हैं. बाद में आइसलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ने पुष्टि की कि ये Culiseta annulata प्रजाति के मच्छर हैं, जो ठंडे इलाकों में भी जीवित रह सकते हैं.
Published at : 23 Oct 2025 05:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























