एक्सप्लोरर
चौंका देगी इन जानवरों की बुद्धिमानी, जानिए क्या खास है दुनिया के 6 सबसे होशियार जीवों में
चिंपांजी इंसानों के सबसे नजदीकी जिंदा रिश्तेदार माने जाते हैं और इनका लगभग 99 प्रतिशत डीएनए भी इंसानों से मेल खाता है. यही वजह है कि इनमें इंसानों जैसी समझ दिखाई देती है.
जब हम बुद्धिमानी की बात करते हैं तो आमतौर पर इंसान ही सबसे आगे माने जाते हैं. हालांकि, प्रकृति में ऐसे कई जीव हैं जिनके दिमाग की क्षमता वैज्ञानिकों को भी चौंका देती है. कुछ जानवर इंसानों जैसी याददाश्त रखते हैं तो कुछ ऐसे तरीके से टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और पजल हल करते हैं जो हमारी समझ से परे लगती है. यही वजह है कि इन जीवों की बुद्धिमानी रिसर्चर्स के लिए एक बड़ा टॉपिक बन चुकी है. ऐसे में चलिए आज हम आपको ऐसे जानवरों की बुद्धिमानी के बारे में बताते हैं जो इंसानों को भी चौंका देते हैं.
1/6

चिंपांजी इंसानों के सबसे नजदीकी जिंदा रिश्तेदार माने जाते हैं और इनका लगभग 99 प्रतिशत डीएनए भी इंसानों से मेल खाता है. यही वजह है कि इनमें इंसानों जैसी समझ दिखाई देती है. यह टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, साइन लैंग्वेज लिखते हैं और कुछ मेमोरी गेम्स में इंसानों को भी पीछे छोड़ देते हैं. कई रिसर्च में तो इन्हें भाला बनाकर शिकार करते और ऐसे पजल सॉल्व करते देखा गया है जो बुद्धिमान से बुद्धिमान इंसान तक नहीं कर पाते हैं.
2/6

वहीं डॉल्फिन अपने टीमवर्क और सोशल बिहेवियर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह खास तरह की सिटी का इस्तेमाल करके एक-दूसरे को नाम से बुलाती है. वहीं डॉल्फिन इंसानी इशारों को भी आसानी से समझ लेती है और खुद को आईने में पहचान भी पाती है. कुछ डॉल्फिन ऐसी भी होती है जो मुश्किल से मुश्किल समस्या हल करने और इंसानी हरकतों की नकल करने में माहिर होती है. ऐसे में डॉल्फिन भी दुनिया के सबसे बुद्धिमानी जीवों में शामिल है.
Published at : 15 Nov 2025 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
मनोरंजन

























