एक्सप्लोरर
Teeth Chiseling For Females: शार्क जैसे नुकीले होते हैं यहां की महिलाओं के दांत, बेहद अजीब है ये शौक
Teeth Chiseling For Females: सुंदर दिखने के लिए लोग बहुत सारी तरकीब अपनाते हैं. लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां सुंदर दिखने के लिए महिलाएं अपने दांत शार्क की तरह नुकीले बना लेती हैं.
Teeth Chiseling For Females: खूबसूरत दिखने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता है. तमाम तरह की सर्जरी कराई जाती है भले ही ये शौक कितना भी दर्दनाक क्यों न हो, लेकिन लोग सुंदरता के नाम पर हर दर्द सहने को तैयार हो जाते हैं. सेलिब्रिटीज तो इसमें सबसे आगे हैं. सुंदरता में दांत अहम भूमिका निभाते हैं. जब भी आप मुस्कुराते हैं तो अगर दांत मोती की तरह नहीं चमक रहे तो मुस्कान भी फीकी लगती है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर महिलाएं दांतों ब्यूटी रिचुअल्स के लिए अजीबो-गरीब और दर्दनाक काम करती हैं.
1/7

दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां और समुदाय हैं जहां महिलाएं सुंदर दिखने के लिए दांतों को विशेष रूप से नुकीला करती हैं. इंडोनेशिया के मेंतावई ट्राइब पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मेंतावई आईलैंड, सुमात्रा की एक ऐसी जनजाती है, जो कि अपनी एक्सट्रीम ब्यूटी रिचुअल्स के लिए जानी जाती है.
2/7

इनके रिवाज बड़े ही खतरनाक और अजीब होते हैं. ये जनजाति बंजारों की तरह जीती है. दुनियाभर के फोटोग्राफर्स और रिसर्च करने वाले लोग इनको देखकर बहुत आकर्षित होते हैं. इनके रिवाज सुंदर दिखने के लिए होते हैं.
Published at : 09 Mar 2025 06:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























