एक्सप्लोरर
किसी में मिलती है 5 स्टार होटल जैसी फैसिलिटी तो कहीं परिवार के साथ रह सकते हैं कैदी, दुनिया की कुछ अजीब जेल!
आज हम आपको दुनिया की कुछ अजीबोगरीब जेलों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें से कोई जेल 5 स्टार होटल से कम नहीं तो किसी में कैदियों को अपने परिवार के साथ रहने की छूट है. आइए जानते हैं.
अजीबों गरीब जेल (सोर्स: गूगल)
1/5

पूरी तरह से कांच से ढंकी हुई यह जेल ऑस्ट्रिया में है. इस जेल का नाम 'जस्टिस सेंटर लियोबेन' है. इस जेल में जिम से लेकर स्पोर्ट्स सेंटर और कैदियों के लिए निजी आलीशान कमरे बने हुए हैं, जिनमें टीवी से लेकर फ्रीज तक सभी सुविधाएं हैं. साल 2004 में बनी इस जेल में कैदी मौज की जिंदगी जीते हैं.
2/5

आमतौर पर सभी जेलों में कैदियों को किसी भी कमरे में डाल दिया जाता है, लेकिन बोलीविया की सैन पेड्रो जेल बेहद ही अजीबोगरीब वजह से दुनियाभर में मशहूर है. इस जेल में कैदियों को अपने लिए सेल (कमरा) खरीदना पड़ता है. इस जेल में 1500 के करीब कैदी रहते हैं. इस जेल में बाजार लगे रहते हैं, फूड स्टॉल भी लगे होते हैं.
Published at : 15 Jan 2023 05:23 PM (IST)
और देखें

























