एक्सप्लोरर
खूबसूरत है ये आइलैंड... लेकिन सिर्फ 180 लोगों को ही है जाने की अनुमति
दुनिया अनोखी और खूबसूरत जगहों से भरी पड़ी है. आज हम आपको एक ऐसे ही आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां सिर्फ 180 लोग ही जा सकते हैं.
स्किलिंग माइकल द्वीप
1/8

यूरोप का Skellig Michael नाम का आईलैंड अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. इस आईलैंड को ट्विन आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है.
2/8

Skellig Michae आईलैंड का नाम देवदूत माइकल के नाम पर रखा गया है. यह अपने शानदार मोनेस्ट्री के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि Skellig Michae आईलैंड पर मोनेस्ट्री छठी और 8वीं शताब्दी के बीच पाया गया था.
3/8

यहां मोनेस्ट्री समुद्र तल से 180 मीटर 600 फीट ऊपर मौजूद है, जिसे एक सीढ़ीनुमा शेल्फ में बनाया गया है.
4/8

इस मोनेस्ट्री में 2 कमरे बने हुए हैं, जिनमें से एक कब्रिस्तान है. इसके अलावा, इस आईलैंड पर एक मध्यकालीन चर्च भी है.
5/8

साल 1996 में Skellig Michae आइलैंड को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया गया था.
6/8

ये द्वीप पुराने रेड सैंड स्टोन और स्लेट से बने हुए हैं, जिन्हे 360 से 374 मिलियन साल पहले बने हुए माने जाते हैं.
7/8

स्केलिंग माइकल आइलैंड यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है. इसलिए इस द्वीप पर रोजाना सीमित संख्या में ही लोग आ सकते हैं.
8/8

जानकारी के मुताबिक यहां रोजाना केवल 180 की संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति है.
Published at : 20 Mar 2023 08:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























