एक्सप्लोरर
Power Outage in Europe: पूरे यूरोप में बत्ती गुल, क्या भारत की तरह ग्रिड फेल होने पर वहां भी चली जाती है लाइट?
स्पेन की नेशनल ग्रिड ऑपरेशन ने बयान जारी कर बताया है कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
यूरोप से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बिजली गुल हो गई है, जिसकी चपेट में स्पेन, पुर्तगाल जैसे देश आए हैं. वहीं फ्रांस के बड़े हिस्से भी इससे प्रभावित हैं. लाइट चली जाने से इन देशों में पूरी तरह अंधेरा छा गया है. मेट्रो से लेकर ट्रैफिक लाइट सिस्टम और मोबाइल नेटवर्क तक ठप हो गए हैं.
1/6

अब सवाल यह है कि क्या भारत की तरह यूरोप में बिजली जाती है? दरअसल, भारत में आपने कई बार सुना होगा कि ग्रिड फेल होने से कुछ इलाकों की बिजली चली गई, क्या ऐसा यूरोप में भी होता है?
2/6

बता दें, यूरोप में बिजली गुल होने से बड़ी आबादी अंधेरे में डूब गई है. यहां ब्लैकआउट का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए स्पेन और पुर्तगाल में प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. इसके पीछे साइबर हमले की भी बात कही जा रही है.
3/6

स्पेन की नेशनल ग्रिड ऑपरेशन ने बयान जारी कर बताया है कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, बिजली जाने का असल कारण नहीं पता चला है.
4/6

अब सवाल यह है कि क्या भारत की तरह यूरोप में भी ग्रिड सिस्टम होता है? जवाब है-हां. पुर्तगाल के ग्रिड ऑपरेशन 'ई रेडेस' ने बताया है कि बिजली संकट यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण हुआ है, शुरुआती जांच में सामने आया है हाई वोल्डेज के कारण बड़े स्तर पर ब्लैकआउट हो गया.
5/6

अधिकारियों की ओर से जनता से अपील की गई है कि आपात सेवाओं को अनावश्यक कॉल न करें. अधिकारी इस संकट से निपटने के प्रयास कर रहे हैं और टेलीफोन सेंटर्स पर पहले से ही कॉल वेटिंग में चल रहे हैं.
6/6

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यूरोप में बिजली व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. फ्रांस के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है. स्पेन व पुर्तगाल में भी बिजली आपूर्ति बहाल हो रही है.
Published at : 28 Apr 2025 09:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























