एक्सप्लोरर
दुनिया में मौजूद है हिमयुग का सबसे बड़ा और पुराना पेड़, खूबी ऐसी कि आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
World Largest Living Organism: दुनिया का सबसे पुराना और जिंदा जीव एक पेड़ है जो कि अमेरिका के जंगल में पाया जाता है. चलिए आज हम आपको इसकी खासियत बताते हैं.
दुनिया में हमें कई अजीबो गरीब चीजें देखने और सुनने के लिए मिलती हैं. उसमें से कुछ चीजें तो ऐसी होती हैं, जिनके बारे में पता चलने पर हम हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको जिस पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, वह तकरीबन 80,000 साल पुराना यानि हिमयुग के अंत के समय का माना जाता है. इस पेड का नाम है क्वेकिंग एस्पेन, जिसके विशाल नेटवर्क को दुनिया पैंडो पेड़ के नाम से भी जानती है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें.
1/7

इस पेड़ को दुनिया का सबसे बड़ा जीवित जीव भी कहा जाता है, जो कि अमेरिका के यूटा के फिशलेक नेशनल फॉरेस्ट में पाया जाता है.
2/7

यहां के सैकड़ों नमूनों की जांच के बाद वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि यह 106 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी शुरुआत हिमयुग के अंत से बहुत पहले हुई होगी.
Published at : 18 Apr 2025 09:07 AM (IST)
और देखें
























