एक्सप्लोरर
अफीम, गांजा, चरस और भांग... सबसे ज्यादा किसमें होता है नशा, कौन सी चीज कैसे बनती है?
Most Intoxicating Substance: अफीम, गांजा, चरस और भांग, नशे की इन चारों किस्मों का फर्क जानकर समझ आता है कि खतरा सिर्फ नशे का नहीं, बल्कि उसकी ताकत के पीछे छिपी प्रक्रिया का भी है.
अफीम, गांजा, चरस और भांग- चार नाम, लेकिन नशे की दुनिया में इनका असर और पहचान बिल्कुल अलग-अलग है. कई लोग इन्हें एक जैसा समझ बैठते हैं, लेकिन असली फर्क इतना चौंकाने वाला है कि जानकर हैरान रह जाएंगे. कौन सा नशा कैसे बनता है? किसका असर सबसे तेज होता है? और कौन सी चीज शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है? इन सवालों का जवाब आपको एक ऐसी दुनिया के भीतर ले जाएगा, जहां पौधे से लेकर पाउडर तक हर कदम पर छिपा है खतरनाक सच.
1/7

नशे का नाम उठते ही सबसे पहले गांजा, चरस, अफीम और भांग जैसे शब्द सामने आते हैं. दिखने में एक जैसे लगने वाले यह सभी नशे वास्तव में अलग तरीके से तैयार किए जाते हैं और शरीर पर इनका असर भी अलग होता है.
2/7

भारत में इनके उपयोग और उत्पादन को लेकर कानून काफी सख्त हैं, फिर भी इनके बारे में लोगों में आधी-अधूरी जानकारी रहती है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए जरूरी है कि इनके बनने के तरीके, असर और नुकसान को सरल शब्दों में समझा जाए.
Published at : 19 Nov 2025 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























