एक्सप्लोरर
साबुन कोई भी हो, लेकिन झाग सफेद ही क्यों निकलता है?
जब भी आप साबुन का इस्तेमाल करते होंगे तब आपके मन में ये खयाल जरूर आता होगा कि आखिर ये साबुन अलग-अलग कलर के होते हैं फिर भी उनका झाग सफेद कलर का ही क्यों निकलता है. चलिए आज इसकेपीछे की वजह जान लेते हैं
चाहे कपड़े धोना हो, नहाना हो या फिर बरतन साफ करना, हर हर काम के लिए अलग-अलग साबुन का इस्तेमाल करते हैं.
1/5

लेकिन आपके मन में भी ये सवाल उठा होगा कि आखिर साबुन किसी भी रंग का हो लेकिन उसमें से झाग सफेद ही क्यों आता है.
2/5

तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं कि आखिर हर साबुन का झाग सफेद ही क्यों होता है.
3/5

दरअसल ये अवधारणा है कि कोई भी चीज जब प्रकाश के सभी रंगों को अवशोषित कर लेती है तो उसका रंग काला दिखाई देता है.
4/5

वहीं प्रकाश के सभी रंगों का अगर उस चीज के द्वारा परावर्तन कर दिया जाए या उसका अवशोषण न किया जाए तो उसका रंग सफेद दिखाई देने लगेगा.
5/5

साबुन के झाग पर पड़ने वाले प्रकाश के सभी रंगों का परावर्तन हो जाता है. यही कारण है कि साबुन का रंग अलग-अलग होने के बाद भी उसके झाग का रंग सफेद होता है. प्रकाश के परावर्तन के लिए झाग का शीशे जैसा यानी बुलबुलों का होना एक कारण है.
Published at : 06 May 2024 10:19 AM (IST)
और देखें























