एक्सप्लोरर
क्या है ताजिया, जानें कहां से हुई थी इसकी शुरुआत?
History Of Tajiya: इस्लाम में मोहर्रम का बहुत महत्व होता है. इसे मोहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन के कर्बला की जंग में शहीद होने के गम में मनाया जाता है. जानते हैं कि ताजिया की परंपरा कब शुरू हुई.
इस्लाम में मुहर्रम का बहुत महत्व होता है. इस बार मुहर्रम का महीना 26 जून से शुरू हो गया है. यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम के रूप में मनाया जाता है. इस महीने में मुस्लिम समाज में कोई भी शुभ काम जैसे कि शादी-विवाह का आयोजन नहीं किया जाता है. इस महीने में सिर्फ मातम मनाया जाता है. मुहर्रम में देशभर में ताजिया का जुलूस भी निकाला जाता है, जो कि कर्बला में जाकर खत्म होता है. आइए जानें कि ताजिया क्या है और इसकी शुरुआत कब से हुई.
1/7

मोहर्रम के महीने का खास दिन अशुरा होता है, जो कि 10वें दिन पड़ता है. इस बार अशुरा 6 जुलाई को है. इस दिन लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं.
2/7

इमाम हुसैन 680 ई. में कर्बला की जंग में परिवार समेत शहीद हो गए थे. ताजिया को इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक के रूप में बनाया जाता है.
3/7

प्रतीक के रूप में जो बड़ी-बड़ी कलाकृतियां बनाई जाती हैं, उसको ही ताजिया कहा जाता है. इसको बनाने में सोने, चांदी, लकड़ी, बांस, स्टील और पेपर का इस्तेमाल होता है.
4/7

मुहर्रम की दसवीं तारिख को ही इमाम हुसैन की याद में ताजिया निकाला जाता है. ताजिए की पहली परंपरा हिंदुस्तान में ही शुरू हुई थी.
5/7

14वीं शताब्दी में बादशाह तैमूरलंग के शासनकाल में 801 वीं हिजरी में भारत में पहला ताजिया बनाया गया था. तैमूर शिया संप्रदाय से ताल्लुक रखता था.
6/7

हर साल वो जियारत के लिए इराक के शहर कर्बला में जाता था. वो दिल का मरीज था तो हकीमों ने उसे लंबा सफर करने से मना कर दिया था.
7/7

तब उसके दरबारियों ने बादशाह को खुश करने के लिए बांस की किमचियों और रंगीन सामान से इमाम हुसैन का रोजा-ए-मुबारक तैयार किया था. उसी ने हर साल ताजिए बनाने शुरू किए और फिर यह परंपरा बन गई.
Published at : 29 Jun 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























