एक्सप्लोरर
ये हैं भारत के सबसे खतरनाक रनवे, जहां अनुभवी पायलट की भी हालत हो जाती है खराब
Most Dangerous Airports Of India: भारत में कई ऐसे एयरपोर्ट होते हैं, जहां पर लैंडिंग और टेकऑफ बहुत जोखिम भरा होता है. यहां किसी भी अनुभवी पायलट की भी हालत खराब हो सकती है.
सोशल मीडिया पर आपने कई सारे ऐसे वीडियोज देखे होंगे जहां खतरनाक रनवे पर पायलट फ्लाइट को लैंड करा रहा होता है. कभी ये रनवे पहाड़ों के बीच में होते हैं तो कभी समंदर के एकदम किनारे. हालांकि कुछ वीडियोज तो सोशल मीडिया पर बिल्कुल फेक होते हैं. लेकिन कुछ रनवे सच में ऐसे होते हैं, जहां पर प्लेन लैंड कराने में सच में पायलट को नानी याद आती है. चलिए आज हम आपको भारत के ऐसे रनवे के बारे में बताते हैं.
1/7

लेंगपुई एयरपोर्ट मिजोरम में बना है. यह द्वितीय विश्व युद्ध से पहले बना हुआ एयरपोर्ट है. यह मित्र देश की सेनाओं द्वारा बनाया या टेबलटॉप एयरपोर्ट है. इसके दोनों तरफ घाटियां हैं और रनवे के नीचे पानी बहता है.
2/7

जम्मू कश्मीर के लेह में कुशोल बाकुला रिमपोची एयरपोर्ट भी टेबलटॉप एयरपोर्ट है. यहां पर भी प्लेन को उतारना बड़ा कठिन है. इसके रनवे के चारों ओर पहाड़ और बर्फ देखने को मिलते हैं.
Published at : 17 Jun 2025 04:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























