एक्सप्लोरर
इंसान नहीं यहां बंदरों के लिए सजता है बुफे, आइस्क्रीम से कोल्ड ड्रिंक तक, खिलाए जाते हैं लजीज व्यंजन
Monkey Buffet Festival: इंसानों के बफे सिस्टम के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या आप बंदरों के बफे सिस्टम के बारे में जानते हैं. चलिए आज हम आपको इससे रूबरू कराते हैं.
दुनिया में अलग-अलग धर्म और समुदाय के लोगों के लिए अलग-अलग परंपराएं होती हैं. ऐसे में लोग भी अपनी परंपरा को खास तरीके से मनाते हैं. कुछ ऐसी ही परंपरा थाईलैंड में निभाई जाती है. आपने अभी तक लोगों के लिए बुफे सिस्टम के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों के लिए बुफे सिस्टम के बारे में सुना है. जी हां थाईलैंड में इस परंपरा को निभाया जा रहा है.
1/7

थाईलैंड में होने वाला यह मंकी बुफे फेस्टिवल यहां पर किसी त्योहार से कम नहीं है. यहां पर बंदरों के लिए पूरी पार्टी का आयोजन किया जाता है.
2/7

यह त्योहार हर साल बैंकॉक के लोपबुकी में 1980 से मनाया जा रहा है. इस ग्रैंड मंकी पार्टी की खासियत यह है कि इसमें किसी बड़े जलसे की तरह तैयारी होती है और उसी तरीके से इंतजाम किया जाता है.
Published at : 19 Apr 2025 10:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























