एक्सप्लोरर
वो नदी जिसपर आज तक नहीं बन पाया कोई पुल, जानें वजह
लगभग हर नदी पर पुल बना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक नदी ऐसी भी है जिसपर आजतक कोई पुल नहीं बना पाया.
दुनिया में ताजे पानी की सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में भी इसका नाम आता है.
1/5

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी पर आज तक कोई पुल नहीं बना जा सका है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये होता क्यों है? तो चलिए जान लेते हैं.
2/5

दरअसल इस नदी के किनारे की मिट्ठी काफी ज्यादा नरम है, इसलिए अगर यहां पुल बनाया जाए तो यहां अच्छा-खासा खर्चा आएगा.
3/5

इसलिए ज्यादातर देश की सरकारों ने अमेजन नदी पर पुल बनाने को लेकर यही सोचा यदि लोगों की जरूरत ही ना हो बेकार में पैसा खर्च करने क्या फायदा.
4/5

इसके अलावा अमेजन नदी की चौड़ाई बहुत ज्यादा है, ऐसे में यहां पुल बनाना काफी ज्यादा परेशानी भरा होगा, ये भी एक वजह है कि इसपर पुल नहीं बनाया जा सका.
5/5

जहां से अमेजन नदी शुरू होती है और जहां तक ये नदी बहती है उन रास्तों से यह गुजरती है वहां पुल की जरूरत है ही नहीं, ऐसा क्योंकि क्योंकि जिन जगहों से नदी गुजरती है, वहां की जनसंख्या बहुत कम है या न के बराबर है. इसके अलावा और भी इन शहरों में रहने वाले लोगों को आर-पार जाने के लिए पुल की जरूरत ही नहीं है.
Published at : 18 Jul 2024 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























