एक्सप्लोरर
US Submarines: अमेरिका के पास सबसे ताकतवर सबमरीन कौन-सी, कितनी है ये खतरनाक?
US Submarines: अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर पनडुब्बियां हैं. आइए जानते हैं इन पनडुब्बियों की ताकत और खासियत के बारे में पूरी जानकारी.
US Submarines: अमेरिकी नौसेना के पास दुनिया की सबसे ताकतवर पनडुब्बियां हैं. इनमें न्यूक्लियर पावर, स्टेल्थ और फायर पावर की शानदार ताकत है. ये पनडुब्बियां ओहियो क्लास की हैं. ये पनडुब्बियां अमेरिका को वैश्विक परमाणु सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ दुनिया में कहीं पर भी हमला करने की क्षमता देती हैं. आइए जानते हैं इनकी खासियत.
1/6

ओहियो क्लास को दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बी क्लास में से एक माना जाता है. ये काफी लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती हैं. साथ ही इनकी न्यूक्लियर पावर और मिसाइल क्षमता इसे समुद्र की सतह के नीचे छुपकर विनाशकारी हमले करने की ताकत देती है.
2/6

अमेरिका 18 ओहियो क्लास पनडुब्बियों को चलाता है. इनमें से 14 बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां है जो परमाणु सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसी के साथ चार गाइडेड मिसाइल पनडुब्बियां है जो सटीक हमले कर सकती हैं.
Published at : 01 Oct 2025 03:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























