एक्सप्लोरर
क्या खुबसूरत महिलाओं को देखकर आपको भी ऐसा लगता है? तो समझिए आप इस फोबिया के शिकार हैं...
Phobia: फोबिया से ग्रसित व्यक्ति उस चीज के सामने आने पर ओवर रिएक्ट कर देता है, जिससे वह डरता है. आइए आज कुछ ऐसे ही फोबिया के बारे में आपको जानकारी देते हैं, जिन्हे जानकर आपको हैरानी होगी.
फोबिया
1/5

Androphobia: जब लडकियों या महिलाओं को मर्दों के पास जाने या उनके आसपास होने से डर लगता है तो उसे एंड्रोफोबिया कहते हैं. यह एक तरह का मेंटली डिसऑर्डर है जो किसी भी उम्र में हो सकता है. किसी दर्दनाक हादसे की वजह से लड़कियों के दिमाग में डर बैठ जाता है इसी वजह से यह मेंटल डिस्ऑर्डर होता है.
2/5

Trypanophobia: ट्रिपैनोफोबिया इंजेक्शन का डर होता है, जिसकी वजह से कभी-कभी लोग चिकित्सा उपचार और डॉक्टरों से बचने लगते है. बच्चे ज्यादातर इस फोबिया से ग्रसित होते हैं, लेकिन यह उनकी वयस्कता में भी बना रह सकता है.
Published at : 07 May 2023 10:59 AM (IST)
और देखें

























