एक्सप्लोरर
भारत में सबसे पहले कहां दिखता है चांद?
आज करवा चौथ है और इस दिन जिस चीज का लोग सबसे ज्यादा इंतजर कर रहे हैं वो है चांद. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि आम दिनों में भारत में सबसे पहले चांद कहां दिखता है. चलिए जानते हैं.
भारत में सबसे पहले कहां दिखता है चांद?
1/5

दुनिया में चांद का महत्व हर धर्म में है. हालांकि, भारत में तो इसकी पूजा भी होती है. कई मौकों पर इसका इंतजार सबसे ज्यादा होता है. इन्हीं में से एक है करवा चौथ.
2/5

करवा चौथ के दिन महिलाएं बिना चांद देखे अपना व्रत नहीं तोड़तीं. इसलिए भारत में इस दिन मून टाइमिंग यानी चांद कब दिखेगा इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.
Published at : 01 Nov 2023 02:35 PM (IST)
और देखें


























