एक्सप्लोरर
Global Tea Culture: क्या सिर्फ भारत में ही पी जाती है दूध वाली चाय, जानें बाकी देशों की क्या है पसंद
Global Tea Culture: भारत में दूध वाली चाय पसंद की जाती है, वहीं कुछ देश ऐसे भी है जहां पर लोग बिना दूध की चाय पीते हैं. आइए जानते हैं कैसी है बाकी देशों में चाय की पसंद.
Global Tea Culture: भारत अपनी स्वादिष्ट मसाला चाय के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. लेकिन यह मानना कि सिर्फ भारत में ही दूध वाली चाय पी जाती है यह गलत है. दुनिया भर में चाय पीने के कई तरीके हैं. कुछ इसे दूध और चीनी के साथ पीना पसंद करते हैं तो कुछ ब्लैक टी के रूप में. आइए जानते हैं दुनिया भर में चाय कैसे पी जाती है.
1/6

भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में दूध वाली चाय पी जाती है. यह सिर्फ एक ड्रिंक नहीं है बल्कि मेहमान नवाजी और दिन की शुरुआत करने के लिए एक आदत भी है.
2/6

ब्रिटेन में चाय में दूध मिलाना 17वीं शताब्दी से चला आ रहा है. ब्रिटिश लोग काली चाय का मजा दूध के छींटों के साथ लेते हैं. इसे हाई टी कहा जाता है. आपको बता दें कि दूध मिलाने की प्रथा सबसे पहले नाजुक चीनी मिट्टी के कपों में गर्म चाय डालते समय टूटने से बचाने के लिए शुरू की गई थी.
Published at : 16 Oct 2025 05:14 PM (IST)
और देखें


























