एक्सप्लोरर
रेल के पहिए से लेकर डिब्बे तक, जानें एक ट्रेन बनाने में कितना रुपया होता है खर्च?
Indian Railways: भारत में एक ट्रेन बनाने में डिब्बों से लेकर इंजन, पहियों और अंदरूनी सुविधाओं तक करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेनों की लागत भी करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है.
देश की अर्थव्यवस्था में रेलवे का बहुत अहम योगदान होता है. रेलवे न सिर्फ देश के सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ता है, बल्कि उद्योगों को भी गति प्रदान करता है. रेलवे के जरिए रोज न जाने कितनी बड़ी संख्या में लोग इधर से उधर अपनी मंजिलों की ओर जाते हैं. यह एक सस्ता और सुगम साधन है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक रेल को बनाने में कितना खर्चा आता है. चलिए जानें कि आखिर रेल के पहिए से लेकर डिब्बे तक बनानें में कितने रुपये का खर्चा लगता है.
1/7

भारतीय रेलवे में ज्यादातर ट्रेनें एलएचबी कोच से बनने लगी हैं, जो पहले की आईसीएफ कोच से ज्यादा सुरक्षित और तेज मानी जाती हैं. एक एलएचबी डिब्बा बनाने में करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
2/7

ऐसे में अगर ट्रेन में 20 डिब्बे हैं तो सिर्फ कोच पर ही लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं. ट्रेन का दिल उसका इंजन होता है. इलेक्ट्रिक इंजन बनाने में करीब 12 से 15 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
Published at : 24 Aug 2025 05:57 PM (IST)
और देखें
























