एक्सप्लोरर
भारत में कहां चलती है 'कैंसर एक्सप्रेस', इसमें सफर करने वालों को क्या मिलती है सुविधा?
Cancer Express: देश के एक क्षेत्र में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रेलवे ने कैंसर एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन में कैंसर पीड़ित मरीज इलाज के लिए बड़ी संख्या में सफर करते हैं.
कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसका अगर समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा है. भारत में कैंसर के मरीजों का आंकड़ा कम नहीं है, लेकिन पंजाब का मालवा क्षेत्र कैंसर का गढ़ है. यहां पर खराब पानी की वजह से हजारों की आबादी कैंसर से जूझ रही है. यहां से बड़ी संख्या में लोग कैंसर के इलाज के लिए राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली तक सफर करते हैं. ये लोग जिस ट्रेन से सफर करते हैं, उसे कैंसर एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं. चलिए इसके बारे में जानें.
1/7

कैंसर का दंश झेलने वाला देश का सूबे पंजाब में एक ट्रेन चलती है, जिसका नाम ही कैंसर एक्सप्रेस पड़ गया है. रोज जम्मू से चलकर यह ट्रेन रात के 9 बजे बठिंडा पहुंचती है.
2/7

यहां कुछ देर रुकने के बाद यह बीकानेर के लिए रवाना हो जाती है. यह ट्रेन अपने साथ न जाने कितनी उम्मीद, आशा और हौसले लेकर दौड़ती है. हर कैंसर पीड़ित सीने में दर्द छिपाए इसमें सवार हो जाता है.
3/7

हालात तो ऐसे हो चुके हैं कि अब लोग इस ट्रेन का असली नाम जम्मू-अहमदाबाद एक्सप्रेस भूल चुके हैं और यह कैंसर एक्सप्रेस के नाम से ही जानी जाती है.
4/7

यह ट्रेन ठसाठस भरी होती है और इसमें 70 फीसदी मुसाफिर कैंसर पीड़ित ही होते हैं. अगर सीट मिली तो ठीक, यदि नहीं मिली तो ये फर्श पर ही सफर करते हैं.
5/7

बड़ी संख्या में मरीजों को देखते हुए भारतीय रेल प्रशासन और राज्य सरकार कैंसर पीड़ितों को एक एक निशुल्क अटेंडेंट देते हैं, जिसका किराया 25 प्रतिशत ही लिया जाता है.
6/7

मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल से ही मरीजों को पास बनाकर भी दे दिया जाता है. इसमें कैंसर मरीजों और अटेंडेंट को रेलवे 25 से 75 प्रतिशत तक किराए में छूट देता है.
7/7

कुछ खास ट्रेनों जैसे कि जोधपुर-बठिंडा ट्रेन में कैंसर पीड़ितों को एक फ्री अटेंडेंट भी दिया जाता है. हालांकि अब इस रूट पर कैंसर पीड़ितों में कमी आ रही है.
Published at : 22 Jun 2025 02:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
स्पोर्ट्स

























