एक्सप्लोरर
अगर आपके घरों के आस-पास लगे हैं ये पौधे तो सांप आने की संभावना, इन पौधों से आकर्षित होते हैं सांप
सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. खासकर गर्मी के दिनों में सांप ज्यादा निकलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप सबसे ज्यादा किन पौधों से आकर्षित होते हैं.
गर्मी के समय पुराने घरों, पेड़ पौधों के बीच में सांप रहना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि ऐसी जगहों पर इन्हें शांति मिलती है. लेकिन सवाल ये है किन पौधों से सांप सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं.
1/7

एक्सपर्ट के मुताबिक सांपों को कुछ पौधों की गंध और उनका आकार पसंद होता है. इस कारण मौसम के मुताबिक सांप उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं. क्योंकि उन्हें वहां पर उनके शरीर के मुताबिक रहने के लिए जगह मिलती है.
2/7

ग्रामीण क्षेत्रों में आपने देखा होगा कि लंबी घास-लंबी घासों के बीच सांप दिखते हैं. दरअसल वहां पर उनको लंबी झाड़ियों की वजह से आश्रय मिलता है. वहीं लंबी खास वाली जगहों पर सांप आसानी से चूहों और कीड़ों का शिकार कर पाते हैं.
3/7

इसके अलावा बेरी की झाड़ियाँ साँपों को आकर्षित करती हैं. यहां पर छोटे कीड़े और छोटे पक्षियों को शिकार बनाने की आशा में सांप पेड़ के चारों ओर घूमते रहते हैं. सांप इस लिए भी यहां पर आकर्षित होता है, क्योंकि उसे यहां भोजन का विकल्प मिलता है.
4/7

गर्मी के समय सांप खासकर धूप से बचना चाहता है. ऐसे में उन्हें चंदन का पेड़ सही विकल्प लगता है,क्योंकि वहां पर ठंडक होती है. खासकर इस पेड़ की नमी और ठंडक सांपों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
5/7

इसके अलावा सरू के पेड़ की मोटी-मोटी पत्तियां सांपों के लिए अच्छी जगह होती है. इस पौधे को घर में रखने से सांपों का प्रकोप बढ़ जाता है.
6/7

इसके अलावा तिपतिया घास का पौधा भी सांपों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस पौधे के घने पत्तों में सांप सुरक्षित रूप से छिप सकते हैं. ऐसे में इसे भी घर के पास नहीं लगाना चाहिए.
7/7

जानकारी के मुताबिक सांप खट्टे वृक्षों से भी सांप आकर्षित होते हैं. क्योंकि इन पेड़ों के फल पककर गिरते हैं और उन्हें खाने के लिए कीड़े, पक्षी और चूहे आते हैं. इसलिए सांप यहां घूमते रहते हैं, ताकि उन्हें आसानी से भोजन मिल सके.
Published at : 10 Jun 2024 03:01 PM (IST)
और देखें























