एक्सप्लोरर
इस झील के पानी में जिंदा रह सकते हैं दूसरे ग्रह के इंसान, नासा वाले भी आकर करते हैं रिसर्च
Lake Full Of Mysteries: भारत में एक ऐसी झील है, जिसमें छिपा है जीवन का एक रहस्य, जो दूसरे ग्रहों के जीवों की खोज को भी चुनौती देता है. नासा और वैज्ञानिक भी इसकी खोज में लगे हैं.
भारत की धरती पर आज भी इतने रहस्य मौजूद हैं कि अगर कोई इनकी खोज करने जाए तो शायद पूरी उम्र ही कम पड़ सकता है. ऐसी ही एक झील है, जिसे आम लोग सिर्फ प्राकृतिक चमत्कार समझते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों की नजर में यह एक रहस्य है. पानी की खारापन और मिनरल संरचना ऐसी है कि यह असंभव को संभव बना सकती है. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई इस झील के पानी में दूसरे ग्रहों जैसे सूक्ष्म जीव, यानी एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ, जिंदा रह सकते हैं? नासा के वैज्ञानिक भी यहां रिसर्च करने आ चुके हैं, और उनके अध्ययन ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए जानें.
1/7

महाराष्ट्र के उस छोटे-से इलाके में बसी लोनार झील रहस्यों से भरी हुई है. लोनार झील, जिसे मूनक्रेटर ऑफ इंडिया भी कहा जाता है, लगभग 52,000 साल पहले एक उल्का-पिंड के गिरने से बनी थी. इस झील की खासियत इसकी अल्कलाइन और मिनरल-रिच पानी की संरचना है.
2/7

वैज्ञानिकों के अनुसार, इस पानी में माइक्रोब्स और सूक्ष्म जीव मौजूद हैं, जो बेहद कठोर परिस्थितियों में भी जीवित रह सकते हैं. यही कारण है कि इसे ‘एक्सट्रीम एनवायरनमेंट’ के रूप में माना जाता है.
Published at : 06 Nov 2025 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























