एक्सप्लोरर
एक बार कांटने पर कितना जहर छोड़ता है सांप? जिसमें जहर नहीं वो क्या छोड़ते हैं फिर
धरती पर मौजूद लाखों प्रजाति के जानवरों में सांप एक ऐसा जानवर है, जिसका जहर इंसानों के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप जब किसी को कांटता है, तो कितना जहर छोड़ता है.

बता दें कि दुनियाभर में सांपों की 3,789 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं और कुछ सांपों में जहर नहीं पाया जाता है. वहीं भारत में सांपों की 300 से ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.
1/5

धरती पर कुछ इतने विषैले सांप भी पाए जाते हैं, जिनके काटने के बाद अगर समय से इलाज नहीं मिलेगा, तो इंसान की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको खतरनाक और विषैले सांपों के बारे में बताएंगे.
2/5

बता दें कि सभी विषैले सांपों के शरीर में अलग-अलग मात्रा में जहर बनता है. जैसे कोबरा जैसे विषैले सांप एक दिन में औसतन 100-200 मिलीग्राम जहर बनाते हैं, वहीं रसैल वाइपर प्रजाति के सांपों के शरीर में एक दिन में 50-100 मिलीग्राम औसतन जहर बनता है.
3/5

बता दें कि जब कोई सांप इंसान को काटता है, तो वो जहर छोड़ता है. सांप के शरीर से निकलने वाले जहर की मात्रा कई बातों पर निर्भर करती है. जिसमें सांप की प्रजाति, आकार, और काटने की तीव्रता शामिल होती है.
4/5

जैसे कोबरा सांप काटने पर औसतन 50-100 मिलीग्राम जहर छोड़ता है. वहीं वाइपर काटने पर 20-50 मिलीग्राम जहर और करैत काटने पर 5-10 मिलीग्राम जहर छोड़ता है. इनके काटने के बाद समय से इलाज नहीं मिलने पर व्यक्ति की मौत हो सकती है.
5/5

बता दें कि गैरविषैले सांप जब किसी को काटते हैं, तो उनके मुंह से कुछ द्रव निकलता है. हालांकि वो खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन उनके दांतों के काटने वाली जगह पर पड़ जाते हैं, जिससे खून निकलता है.
Published at : 19 Feb 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement