एक्सप्लोरर
10000 रुपये से थाईलैंड में क्या-क्या कर सकते हैं, भारत से कितनी कमजोर है यहां की करेंसी?
India Thailand Currency: थाईलैंड अपने शानदार समुद्र किनारे, खूबसूरत रास्ते, बौद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है. चलिए इसी बहाने जान लेते हैं कि भारत के 10,000 रुपये थाईलैंड में जाकर कितने हो जाते हैं.
भारतीयों को विदेश यात्रा का बहुत शौक है. तकनीकी उन्नति, सुगम हवाई यात्रा और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के जरिए लोग जमकर विदेशों की सैर करते हैं. थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां के आकर्षण का केंद्र है इसके खूबसूरत बीच और साफ-सफाई, आधुनिक जीवनशैली और पारंपरिक बौद्ध मंदिर. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप 10,000 रुपये लेकर थाईलैंड जाते हैं तो वहां क्या क्या कर सकते हैं. चलिए जानें.
1/7

विनिमय दर की मानें तो भारत का 1 रुपया थाईलैंड में जाकर 0.37 THB के बराबर हो जाता है. इसका मतलब है कि भारत के 100 रुपये थाईलैंड में 37.46 THB ही रह जाते हैं.
2/7

यह बताता है कि भारतीय रुपये का दाम थाई बाट की तुलना में कम है. इसलिए अगर आप 10,000 रुपये लेकर थाईलैंड जाते हैं, तो वहां पर ये सिर्फ 3,751.49 THB रह जाएंगे.
Published at : 01 Aug 2025 05:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























