एक्सप्लोरर
Currency Printing Cost: एक नोट छापने में कितना खर्च करती है भारत सरकार, जान लीजिए जवाब
Currency Printing Cost: भारत देश में करेंसी को छापना काफी जटिल और महंगी प्रक्रिया है. आइए जानते हैं किसी भी नोट को छापने में कितना खर्च आता है.
Currency Printing Cost: लोगों के बीच अक्सर ही एक सवाल उठता है कि आखिर सरकार असल में एक नोट को छापने में कितना खर्च करती है. आपको बता दें कि अच्छी क्वालिटी की करेंसी बनाना काफी जटिल और महंगी प्रक्रिया है. आइए जानते हैं इसमें कितना खर्चा आता है.
1/6

करेंसी नोटों की छपाई की लागत उनके मूल्य और सुरक्षा फीचर पर निर्भर करती है. एक ₹10 के नोट को छापने में लगभग 0.96 रुपये लगते हैं. इसी के साथ ₹100 के नोट को छापने में लगभग 1.77 रुपये लगते हैं. ₹200 और ₹500 जैसे ज्यादा मूल्य वाले नोट एडवांस्ड डिजाइन और सुरक्षा की वजह से ज्यादा महंगे होते हैं.
2/6

अभी चलन में मौजूद नोटों में ₹500 के नोट की कीमत लगभग ₹2.29 से ₹2.65 होती है. बंद हो चुका ₹2000 का नोट सबसे महंगा था जिसकी कीमत 3.54 रुपये से 4.18 रुपये प्रति नोट थी.
Published at : 12 Jan 2026 04:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी

























