एक्सप्लोरर
कितना खतरनाक एलिमेंट है यूरेनियम, कैसे होती है इसकी माइनिंग?
यूरेनियम एक शक्तिशाली तत्व है जो सही उपयोग से बिजली बनाता है, लेकिन गलत उपयोग से तबाही मचा सकता है. चलिए जानते हैं कि कितना खतरनाक है ये एलिमेंट? कैसे होती है इसकी माइनिंग?
यूरेनियम एक रेडियोधर्मी तत्व है जो पर्यावरण में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. इसका सबसे ज्यादा उपयोग परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में बिजली बनाने और परमाणु हथियारों में होता है.
1/7

यूरेनियम की रेडियोधर्मिता इसे खतरनाक बनाती है. अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न हो तो यह रेडिएशन फैलाता है, जो इंसानों, जानवरों और पर्यावरण के लिए हानिकारक है.
2/7

रेडिएशन से कैंसर, त्वचा की बीमारियां और आनुवंशिक समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, यूरेनियम को संभालते समय विशेष सावधानी बरती जाती है, जैसे मोटे कंक्रीट के कंटेनर और सुरक्षात्मक कपड़े.
3/7

यूरेनियम की माइनिंग एक जटिल और सावधानी भरा काम है. पारंपरिक रूप से इसका खनन खुले गड्ढे या सुरंग खनन के माध्यम से किया जाता है.
4/7

इसमें बड़े गड्ढे खोदकर यूरेनियम युक्त चट्टानों को निकाला जाता है. यह तरीका तब अपनाया जाता है, जब यूरेनियम सतह के पास होता है.
5/7

जब यूरेनियम गहरे में होता है, तो सुरंगें बनाकर उसे निकाला जाता है. यह तरीका महंगा है, लेकिन सतह को कम नुकसान पहुंचाता है.
6/7

यूरेनियम माइनिंग में रेडिएशन का खतरा सबसे बड़ा होता है. खनिकों को विशेष सूट और मास्क पहनने पड़ते हैं. माइनिंग से निकलने वाला कचरा, रेडियोधर्मी होता है और इसे सुरक्षित तरीके से निपटाना जरूरी है.
7/7

भारत में, यूरेनियम की माइनिंग मुख्य रूप से झारखंड के जादूगोड़ा और आंध्र प्रदेश के तुम्मलापल्ले में होती है. यहां सख्त नियमों के तहत काम होता है, ताकि पर्यावरण और स्थानीय लोगों को नुकसान न हो.
Published at : 31 Aug 2025 07:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























