एक्सप्लोरर
अतरंगी बाल कैसे बनाता है डॉली चायवाला? आशीष विद्यार्थी को दे दिया जवाब
Dolly Chaiwala: डॉली चायवाला के चाय बनाने के तरीके के साथ उनके बाल भी अतरंगी हैं. वो ऐसी हेयरस्टाइल बनाते कैसे हैं इसका जवाब फिल्मों के विलेन आशीष विद्यार्थी ने खोज निकाला है.
डॉली चायवाला या फिर कहें डॉली की टपरी ये नाम उस समय पूरी दुनिया में जाना जाने लगा था, जब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स ने यहां से चाय से पी थी. डॉली चायवाला ने खुद अपने ही फेमस स्टाइल में बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई थी.
1/5

डॉली की टपरी की चाय अब दुनियाभर में मशहूर हो चुकी है. साथ ही उनका अतरंगी अंदाज भी सभी जानते हैं. ऐसे में उनका हेयरस्टाइल भी दुनियाभर में फेमस है.
2/5

डॉली की टपरी पर चाय पीने बड़े से बड़े एक्टर भी पहुंच रही हैं. इस फेहरिस्त में फूड व्लॉगर और एक्टर आशीष विद्यार्थी से भी रहा नहीं गया और वह पहुंच गए नागपुर डॉली की टपरी पर.
Published at : 12 Sep 2024 03:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
विश्व

























