एक्सप्लोरर
भूत शीशे में कैसे दिखते हैं? AI ने तस्वीरों के जरिए बताया
बॉलीवुड फिल्म हो या हॉलीवुड भूतों की बात जब भी आती है तो शीशे का जिक्र जरूर होता है. दरअसल, लोगों का मानना है कि भूत शीशे में असली रूप में दिखाई देते हैं.
शीशे में भूतों का दिखना
1/5

दरअसल, वर्षों से भूतों को लेकर जो कहानियां सुनाई जा रही हैं, उनमें से ज्यादातर में ये बात होती है कि शीशे में भूत अपने असली रूप में दिखाई देते हैं. यानी अगर कोई भूत कमरे में है तो शीशे में देखने पर वो आपको दिखाई दे सकता है.
2/5

जबकि, विज्ञान कहता है कि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती. शीशे के साथ लोग भूत को इसलिए जोड़ कर देखते हैं क्योंकि कई बार रात में शीशे में घर में मौजूद चीजों की आकृति दिखाई देती है, जिसे अंधेरे में लोग भूत समझ लेते हैं.
Published at : 18 May 2024 08:32 PM (IST)
और देखें
























