एक्सप्लोरर
भारतीय रुपये को कैसे मिला '₹' का सिंबल? क्या है इसकी कहानी, इसे किसने बनाया?
Rupee Symbol: हर देश की अपनी अलग मुद्रा होती है. भारत की मुद्रा रुपया है. इसे सांकेतिक रुप में '₹' लिखा जाता है. क्या आप जानते है रुपये का यह सिंबल किसने डिजाइन किया था?
रुपये का प्रतीक
1/5

भारत की आधिकारिक मुद्रा भारतीय रुपया है, जिसका चिन्ह ₹ है. इस चिन्ह को चुनने के लिए सरकार ने एक खुली प्रतियोगिता रखी, जिसमें देशभर से हजारों डिजाइन शामिल हुए.
2/5

साल 2010 में ₹ को आधिकारिक तौर पर भारतीय मुद्रा का डिजाइन घोषित किया गया.
3/5

प्रतियोगिता में पेश हुए हजारों डिजाइन में से आईआईटी मुंबई के पोस्ट ग्रेजुएट रह चुके छात्र उदय कुमार के चिन्ह को फाइनल किया गया.
4/5

यह चिन्ह देवनागरी के व्यंजन 'र' और लैटिन के 'R' को मिलाकर बनाया गया है. उदय कुमार को आरबीआई की ओर से 2.5 लाख का इनाम भी दिया गया था.
5/5

सरकार के इस चिन्ह को स्वीकार करने के एक साल बाद यानी 2011 में इस नए चिन्ह वाले सिक्कों की शुरुआत कर दी गयी.
Published at : 22 May 2023 05:25 PM (IST)
और देखें























