एक्सप्लोरर
होली 2024: कैसा नशा करता है भांग, क्यों लोग हो जाते हैं एकदम शांत
होली का त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.होली के दिन भांग का भी खूब प्रचलन है.कई लोग इसे ठंडाई में मिलाकर, गुजिया बनाकर या इसके पकौड़े बनाकर खाते हैं. लेकिन भांग का नशा कैसा होता है?
होली में अधिकांश घरों में भांग वाली ठंडाई, मिठाई और पकौड़े बनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका नशा कैसा होता है और ये शरीर पर कितना असर डालता है.
1/5

बता दें कि भांग को अंग्रेजी में कैनबिस, मारिजुआना या वीड कहते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भांग में टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है, जिसको टीएचसी भी कहते हैं. जानकारी के मुताबिक भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है. इस हार्मोन को खुशी बढ़ाने वाला हार्मोन भी कहते हैं.
2/5

इसके अलावा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से भांग का सेवन किया जाता है. कुछ लोग इसको चबाते या कूटकर पीते हैं. जानकारी के मुताबिक आप भांग खाते या पीते हैं, तो इसका नशा आने में 45 से 60 मिनट का वक्त लग सकता है.
Published at : 24 Mar 2024 08:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























