एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी, देख लीजिए शिकारियों की पूरी लिस्ट
आसमान में उड़ते पक्षी देखकर हमें उनके बारे में अलग अलग ख्याल आता है. चलिए आपको सबसे भारी पक्षी के बारे में बताते हैं कि दुनिया की सबसे ज्यादा वजनी पक्षी कौन सा है.
दुनिया में ऐसे कई पक्षी हैं जो अपने बड़े आकार और भारी वजन के लिए जाने जाते हैं. जब वो आसमान में उड़ते हैं तो देखने वाले चौंक जाते हैं. चलिए आपको ऐसे ही एक विशाल पक्षी के बारे में बताते हैं जो दुनिया का सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी है.
1/5

दुनिया का सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी Andean Condor है. यह न सिर्फ सबसे बड़े पंख वाला पक्षी है बल्कि सबसे ज्यादा वजन वाला पक्षी भी है. एक एंडियन कोंडोर का वजन लगभग लगभग 33 पाउंड यानी करीब 14.97 किलोग्राम होता है. यह वेनेजुएला, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना में पाया जाता है और मुख्यरूप से चट्टानी और पर्वतीय इलाकों को पसंद करता है.
2/5

दूसरे नंबर पर सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी स्टेलर का समुद्री बाज है. इसका वजन करीब 13 से 20 पाउंड यानी 5.9 किलोग्राम से 9.1 किलोग्राम तक होता है. अपनी शक्तिशाली चोंच और पंजों के साथ, यह तटीय शिकार क्षेत्रों पर अपना दबदबा बनाए रखता है.
3/5

तीसरे नंबर पर सबसे भारी उड़ने वाली पक्षी हार्पी बाज है. इसकी पहचान एक खतरनाक शिकारी के तौर पर की जाती है. बताया जाता है कि यह बंदरों को भी उठा कर ले उड़ती है. यह मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है. अगर इसके वजन की बात करें तो वह करीब 13 से 19 पाउंड के बीच में होता है अगर इसको किलोग्राम में करें तो यह 5.9 किलो से 9.1 किलोग्राम तक होती है.
4/5

चौथे नंबर पर सबसे वजनी पक्षी Philippine Eagle है. यह सबसे भारी ईगल में से एक है, इसका वजन 10 पाउंड से 18 पाउंड के बीच में होता है यानी कि 4.5 किलोग्राम से 8.2 किलोग्राम तक. यह फिलीपींस का राष्ट्रीय पक्षी भी है..
5/5

सफेद पूंछ वाला ईगल सबसे ज्यादा वजनी पक्षी की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. इसका वजन 6.8 पाउंड से 15.2 पाउंड के आसपास होता है, जिसको किलोग्राम में 3.1 किलोग्राम से 6.9 किलोग्राम तक मानते हैं. यह काफी पावरफुल शिकारी माना जाता है.
Published at : 16 May 2025 05:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























