एक्सप्लोरर
कभी सोचा है कि तिब्बत के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते जहाज? जान लीजिए आज
आपने अक्सर सुना होगा कि तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? चलिए आज हम जानते हैं.
तिब्बत के ऊपर से कभी हवाई जहाज नहीं उड़ते, इसके पीछे की वजह हम जानते हैं.
1/5

तिब्बत का पठार, जिसे 'विश्व की छत' भी कहा जाता है, समुद्रतल से औसतन 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर वायुमंडलीय दबाव कम होता है, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा भी घट जाती है. हवाई जहाज उड़ने के लिए वायुमंडल का दवाब सही होने की जरुरत होती है.
2/5

इसके अलावा तिब्बत का मौसम अक्सर अत्यंत कठोर और अप्रत्याशित होता है. यहां की ऊंचाई के कारण यहां भारी बर्फबारी और ठंडी हवाएं चलती हैं, जो उड़ान की स्थिति को कठिन बना सकती हैं. इसलिए. एयरलाइंस और विमानन कंपनियां इन मौसमीय जोखिमों से बचने के लिए तिब्बत के ऊपर से उड़ान भरने से बचती हैं.
Published at : 12 Sep 2024 07:34 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























