एक्सप्लोरर
Guru Nanak Jayanti 2022: गुरूनानक देव जी के कुछ मुख्य दोहे, समझिए इनका अर्थ
आज हम आपको गुरू नानक देव जी के कुछ ऐसे दोहों का अर्थ बताने जा रहे हैं, जिन्हे शायद आपने सुना जरूर होगा. लेकिन आप उनका मतलब नही जानते होंगे.
गुरू नानक देव जयंती 2022 विशेष
1/4

साचा साहिबु साचु नाइ भाखिआ भाउ अपारू आखहि मंगहि देहि देहि हिंदी अर्थ: प्रभु सत्य है और उसका नाम सत्य है. अलग-अलग विचारों, बोलियों और भावों में उसे अलग-अलग नाम दिये गये हैं. हर जीव उसकी दया की भीख मांगता है और सब जीव उसकी कृपा के अधिकारी है. प्रभु भी हमें अपने कर्मों के अनुसार अपनी दया प्रदान करता है.
2/4

करमी आवै कपड़ा, नदरी मोखु दुआरू, नानक एवै जाणीऐ, सभु आपे सचिआरू, दाति करे दातारू. हिंदी अर्थ: अच्छे बुरे कर्मों से यह शरीर बदल जाता है, हमें मोक्ष नही मिलता है. मुक्ति तो केवल ईश्वर की कृपा से ही संभव है. हमें अपने समस्त भ्रमों का नाश करके ईश्वर तत्व के ज्ञान को प्राप्त करना चाहिये. हमें ईश्वर की सर्वशक्तिमान और सर्वव्यापी सत्ता में विश्वास रखना चाहिये.
Published at : 07 Nov 2022 10:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























