एक्सप्लोरर
शेर से लेकर गिलहरी तक... हर जानवर की क्यों होती है पूंछ? क्या कहता है विज्ञान
आपनेे देखा होगा कि शेर हो, छिपकली हो, बंदर हो या हाथी, लगभग हर जानवर की पूंछ होती है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है. यदि नहीं तो चलिए इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को जानते हैं.
क्यों होती है जानवरों में पूंछ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1/5

कुछ जानवरों की पूंछ लगातार हिलती रहती है तो वहीं कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें पूंछ की कोई जरुरत ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. जानवरों के शरीर में पूंछ का अपना महत्व होता है.
2/5

जीवाश्म के अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने पाया कि जानवरों के शरीर में पूंछ करोड़ों साल पहले भी हुआ करती थी. उस समय शुरुआती मछलियों में पंख नुुमा पूंछ देखने को मिलती थी. जिसका इस्तेमाल वो तैरने के लिए भी करती थीं और शिकारी जानवरों से अपनी जान की रक्षा करने में भी.
Published at : 30 Jan 2024 01:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























