एक्सप्लोरर
Expensive Drinking Water In Countries: पीने के पानी पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं ये देश, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Expensive Drinking Water In Countries: अपने देश में पानी की कीमत भले ही सस्ती हो और ये हमें आसानी से उपलब्ध हो जाता है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जो कि पीने के पानी के लिए बहुत पैसे खर्च करते हैं.
पीने के पानी पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाले देश
1/8

दुनिया में सबसे महंगा पानी स्विट्जरलैंड में मिलता है. यहां 330ml पानी की बोतल की कीमत 347.09 रुपये है. इस हिसाब से अगर एक लीटर पानी की कीमत को देखा जाए तो ये 1000 रुपये से ज्यादा हो जाती है.
2/8

इसके बाद नंबर आता है लक्जमबर्ग का. यहां पर 330ml पानी की बोतल की कॉस्ट 254 रुपये है. वहीं डेनमार्क में भी इतना पानी 237.24 रुपये का है.
Published at : 11 Mar 2025 03:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























