एक्सप्लोरर
जापान पर तीसरा परमाणु बम भी फेंकने की तैयारी कर रहा था अमेरिका, इस वजह से रोके थे कदम
Third Nuclear Bomb On Japan: आज ही का वो काला दिन था जब जापान ने दूसरी बार नागासाकी में परमाणु बम गिराया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका जापान पर तीसरा परमाणु बम भी गिराने वाला था.
जब कभी भी परमाणु बम की बात होती है तो हिरोशिमा और नागासाकी को भुलाया नहीं जा सकता है. 6 अगस्त और 9 अगस्त ही वो दो दिन थे, जब अमेरिका ने पहले हिरोशिमा और फिर नागासाकी पर परमाणु हमला किया था. इस धमाके ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था और जापान के दो शहर वीरान हो गए थे. आज भी वो मंजर लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका जापान पर तीसरा परमाणु बम भी गिराने वाला था. चलिए जानें कि आखिर उसने अपने कदम क्यों रोके थे.
1/7

आज भले इस बात को 80 साल के करीब हो चुके हैं, और जापान का नाम विकसित देशों में शुमार हो गया है, लेकिन फिर भी दुनिया पर परमाणु बम का खतरा मंडरा रहा है और आज भी कई देश एक-दूसरे को परमाणु हमले की धमकी देते हैं.
2/7

जापान पर तीसरा बम गिराने की भी योजना संयुक्त राज्य अमेरिका की थी. अगर जापान नागासाकी पर हुए दूसरे परमाणु हमले के बाद आत्मसमर्पण नहीं करता तो फिर अमेरिका तीसरा बम गिराने के लिए भी तैयार था.
Published at : 09 Aug 2025 06:58 AM (IST)
और देखें
























