एक्सप्लोरर
परफ्यूम या डियोडरेंट...? दोनों में क्या है बेस्ट? इस खबर को पढ़कर कन्फ्यूजन हो जायेगा दूर!
Perfume Or Deodorant: अगर आप भी परफ्यूम या डियोडरेंट लगाते हैं, तो आज दोनों के बीच के अंतर को भी समझ लीजिए. इसके बाद आपको समझने में आसानी होगी कि कब कौन-सा इस्तेमाल करना है.
परफ्यूम और डिओडोरेंट के बीच अंतर
1/5

बहुत सारे लोग परफ्यूम और डियोडरेंट का इस्तेमाल अपनी डेली ग्रूमिंग में करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि डियोडरेंट और परफ्यूम दो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट हैं? डियोडरेंट और परफ्यूम में सबसे बड़ा अतंर परफ्यूम एसेंस का होता है. परफ्यूम में 25 प्रतिशत तक परफ्यूम एसेंस होता है. वहीं, डियोडरेंट में मात्र 1-2 फीसदी ही परफ्यूम एसेंस होता है. यही कारण है कि डियोडरेंट की तुलना में परफ्यूम की खुशबू ज्यादा हार्ड होती है.
2/5

परफ्यूम एसेंस ज्यादा होने की वजह से खुशबू के मामले में भी परफ्यूम डियोडरेंट की तुलना में ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग होता है. आमतौर पर डियोडरेंट की फ्रेगनेन्स 4 घंटों से अधिक नहीं टिक पाती है, लेकिन परफ्यूम की खुशबू लगभग 12 घंटों तक बरकरार रहती है.
Published at : 08 Mar 2023 11:26 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया

























