एक्सप्लोरर
UNESCO Sites: इस देश में है सबसे ज्यादा विश्व धरोहर, जानिए टॉप 5 देशों की लिस्ट
UNESCO Sites: दुनिया भर के कई देशों में विश्व धरोहर स्थल हैं. इन्हें यूनेस्को द्वारा एक बड़ा दर्जा मिला हुआ है. आज हम जानेंगे उन टॉप 5 देश के बारे में जहां पर सबसे ज्यादा विश्व धरोहर स्थल हैं.
UNESCO Sites: यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल अपनी खास संस्कृती और ऐतिहासिकता के लिए जाने जाते हैं. यह सभी स्थान सभ्यता, कला और वास्तुकला के विकास की झलक को दर्शाते हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं उन सभी देशों के बारे में जहां पर सबसे ज्यादा विश्व धरोहर स्थल हैं. आइए जानते हैं टॉप 5 की लिस्ट.
1/6

इटली में 61 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं. इसी वजह से ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा विश्व धरोहर स्थलों वाले देश में पहले नंबर पर आता है. कोलोसियम और रोमन फोरम से लेकर ड्यूमो और उफिजी गैलरी तक ये खूबसूरत जगह दुनिया को आकर्षित करती हैं. यहां का प्राचीन इतिहास और खूबसूरत परिदृश्य का इटली मिश्रण यहां की विरासत को और भी विशाल कर देता है.
2/6

चीन में 60 यूनेस्को स्थल हैं. इनमें द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना काफी ज्यादा मशहूर है. इसी के साथ बीजिंग की प्रोहिबिटेड सिटी शाही भव्यता के खूबसूरत दृश्य दिखाती है. सम्राट किन शी हुआंग की कब्र में टेराकोटा आर्मी प्राचीन समय के अंतिम संस्कार प्रथाओं के बारे में बताती है.
Published at : 25 Sep 2025 06:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
























