एक्सप्लोरर
गूगल मैप से 1000 गुना एडवांस है चीन का खुद का एप, ट्रैफिक लाइट से लेकर सड़क की फोटो तक देता है दिखा
China Own Mapping App: चीन में गूगल मैप का इस्तेमाल नहीं होता है. वहां का मैपिंग मैप सिर्फ रास्ते नहीं बताता, ट्रैफिक की जानकारी भी देता है. चलिए जानें कि यह एप कैसे गूगल मैप से बेहतर है.
सोचिए, अगर कोई ऐप आपको ये बता दे कि अगली ट्रैफिक लाइट कब लाल होगी, या आपके सामने वाली सड़क का फोटो कैसा दिखता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? चीन में यह अब हकीकत है! यहां Google Maps नहीं, बल्कि चीन का खुद का एप राज करता है, जो सड़कों को भी दिखाता है. यह ऐप इतना एडवांस है कि हर सिग्नल, हर मोड़ और हर ट्रैफिक जाम इसकी नजर में है. अब सवाल ये है, क्या वाकई यह गूगल मैप्स से 1000 गुना ज्यादा स्मार्ट है? आइए इसका जवाब भी जान लेते हैं.
1/7

टेक्नोलॉजी की दुनिया में चीन हमेशा से अपनी इनोवेशन के लिए जाना जाता रहा है. अब बात जब नेविगेशन और लोकेशन सर्विस की आती है, तो यहां Google Maps की जगह एक और नाम सबसे ऊपर सुनाई देता है Baidu Maps.
2/7

चीन का यह खुद का मैपिंग ऐप न सिर्फ गूगल मैप्स का विकल्प है, बल्कि फीचर्स के मामले में कहीं आगे नजर आता है. Google Maps चीन में आधिकारिक रूप से काम नहीं करता क्योंकि वहां के Great Firewall ने कई विदेशी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा रखा है.
Published at : 02 Nov 2025 05:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























