एक्सप्लोरर
इस देश में बदल रहा कुत्तों का रंग, 39 साल पहले हुई त्रासदी का अब क्यों हो रहा असर?
Dogs Turn Blue: चेरनोबिल के प्रतिबंधित क्षेत्र में अचानक नीले रंग के कुत्ते दिखने से वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं. परमाणु आपदा के 40 साल बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि अब वहां जानवरों का रंग ही बदलने लगा?
चेरनोबिल के सन्नाटे में एक अजीब सी हलचल मच गई है, वो जगह जहां इंसान कदम रखने से भी डरते हैं, वहां के कुत्ते अब नीले रंग के हो रहे हैं. हां, सही सुना आपने नीले फर वाले डॉग्स. वो भी उसी क्षेत्र में, जहां 39 साल पहले दुनिया की सबसे भयानक परमाणु त्रासदी हुई थी. सवाल यह उठता है कि क्या यह रेडिएशन का असर है या फिर कोई और रहस्यमयी रासायनिक बदलाव? चलिए जान लेते हैं.
1/7

यूक्रेन का चेरनोबिल, जिसे कभी दुनिया का सबसे खतरनाक इलाका कहा जाता था, एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह हैरान करने वाली है. यहां घूमने वाले कुत्तों का रंग अचानक बदल गया है.
2/7

कुछ कुत्ते पूरी तरह नीले नजर आए हैं, जबकि कुछ के फर पर नीली परत साफ दिखाई दे रही है. इस घटना ने वैज्ञानिकों और स्थानीय अधिकारियों दोनों को चौंका दिया है.
Published at : 28 Oct 2025 06:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स

























