एक्सप्लोरर
भारत समेत कई देशों में लेफ्ट साइड होती है ड्राइविंग तो कुछ देशों में राइड साइड, ऐसा क्यों? जानिए इसका इतिहास
Driving Rules In World: दुनिया के अलग-अलग देशों में ड्राइविंग को लेकर अलग नियम देखने को मिलते हैं. कहीं पर दाईं ओर कार की स्टेयरिंग होती है तो कहीं पर बाईं ओर होती है. इसके पीछे का कारण जानते हैं.
भारत में दो पहिया, तीन पहिया, कारें, ट्रक सभी सड़क के बायीं ओर की तरफ चलते हैं. कार, बस, ट्रक वगैरह में स्टेयरिंग दाईं ओर रखी जाती है. इसकी वजह है कि अगर कोई वाहन गाड़ी के आस-पास से गुजरे तो चालक उसे आसानी से देख सके. लेकिन दुनिया के 174 देश अगर सड़क के दायीं ओर गाड़ी चलाते हैं तो फिर भारत ने बाईं ओर स्टेयरिंग रखने का नियम क्यों चुना.
1/7

भारत में करीब 200 सालों तक अंग्रेजों ने अपना राज किया है. इस वजह से देश में ट्रैफिक नियम भी ब्रिटेन की तर्ज पर ही भारत में लागू किए गए थे. जबकि अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड समेत यूरोपीय देशों में कार की स्टेयरिंग लेफ्ट में रखी जाती है.
2/7

इन देशों में गाड़ियां दाईं ओर चलती हैं. जिन देशों में गाड़ियां दाईं ओर चलाने का नियम है वहां पर ज्यादातर लोगों ने दाएं हाथ के इस्तेमाल को ठीक माना था. साथ ही यह भी माना गया था कि दाईं ओर गाड़ी चलाने से सामने की ओर से आने वाले वाहनों को ठीक से देखा जा सकता है.
Published at : 25 May 2025 02:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
इंडिया























