एक्सप्लोरर
Biggest Gold Heist: कहां हुई थी सबसे बड़ी सोने की चोरी, अरबों रुपये का ट्रक भर गोल्ड आंखों के सामने से ले उड़े थे चोर
Biggest Gold Heist: सोने की कीमतें दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में आज हम आपको सोने की सबसे बड़ी चोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां चोरों ने ट्रक भरकर सोना गायब कर दिया.
Biggest Gold Heist: आज की तारीख में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम आदमी 1 ग्राम सोना खरीदने से पहले 10 बार सोच रहा है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक ट्रक भरकर अरबों रुपये का सोना अचानक गायब हो गया. न अलार्म बजा, न कोई गोली चली, लेकिन एयरपोर्ट के सबसे हाई-सिक्योर जोन से कीमती सोना गायब हो गया. क्या यह कोई पेशेवर चोरी थी या फिर अंदरूनी लोगों की मदद ने इसे आसान बना दिया? आइए जानें उस रहस्यमयी रात की कहानी, जब दुनिया की सबसे बड़ी सोने की चोरी हुई.
1/7

दुनिया में चोरी की कहानियां तो बहुत हैं, लेकिन जब चोरी का माल सोना हो और वो भी एक ट्रक भर हो, तो मामला अपने आप में रहस्यमयी बन जाता है. साल 2019 में कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट गोल्ड हाइस्ट को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी और हैरतअंगेज गोल्ड चोरी माना जाता है.
2/7

इस वारदात में चोरों ने एयरपोर्ट से करीब 6600 किलो सोना और विदेशी करेंसी गायब कर दी, जिसकी कीमत करीब 20 अरब रुपये से भी ज्यादा थी. यह घटना किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी. 17 अप्रैल 2019 की रात एक कार्गो ट्रक एयरपोर्ट के वॉल्ट से कीमती सोना लेकर निकला.
Published at : 20 Oct 2025 12:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























