एक्सप्लोरर
हिंदुओं के हिसाब से धरती पर सबसे पहले मनु आए, फिर मुसलमानों के हिसाब से आया कौन?
धरती पर इंसान कैसे आए और इंसानीयत की शुरुआत कैसे हुई इस पर धर्म और विज्ञान दोनों के मत अलग है. हालांकि, अलग-अलग धर्मों के लोग भी इसे लेकर अलग-अलग बात कहते हैं.
जैसे हिंदू धर्म के अनुसार, दुनिया में सबसे पहले मनु और शतरूपा आए और फिर उन्हीं से इस पृथ्वी पर इंसानों की शुरुआत हुई. जबकि, इस्लाम इस पर कुछ और कहता है.
1/4

इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान के अनुसार, धरती पर सबसे पहले आदम और हव्वा आए थे. इस्लाम को मानने वाले लोग दावा करते हैं कि आदम और हव्वा की संतानों ने ही पृथ्वी पर इंसानियत की नींव रखी.
2/4

वहीं अगर ईसाई धर्म की पवित्र किताब बाइबल की बात करें तो उसके अनुसार, धरती पर सबसे पहले इंसान, एडम और ईव थे. यानी ये तीनों धर्म मानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे पहले एक स्त्री और पुरुष आए और उन्हीं से धरती पर इंसानीयत की शुरुआत हुई.
Published at : 06 May 2024 04:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























