एक्सप्लोरर
आधार या वोटर आईडी कार्ड में अक्सर क्यों खराब आती है फोटो? जान लीजिए जवाब
Aadhaar Card & Voter Card Picture: आमतौर पर वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड में लोगों के फोटो काफी खराब आती है. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है.
भारत में रहने के लिए लोगों के पास बहुत दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें कुछ दस्तावेज ऐसे होते हैं जो लगभग सभी के पास होते हैं.
1/6

जैसे आधार कार्ड और वोटर कार्ड, यह दस्तावेज भारत में काफी लोगों के पास होते हैं. पहचान पत्र पर भारत में दस्तावेजों का काफी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन दोनों दस्तावेजों में एख चीज काॅमन होती है.
2/6

वह होती है कि इन दोनों दस्तावेजों में जो लोगों के फोटो होते हैं वह बेहद खराब क्लालिटी के होते हैं. आपको इन दस्तावेजों का फोटो और उस शख्स का असली चेहरा देखकर लगेगा ही नहीं कि दोनों शख्स एक ही हैं.
3/6

आखिर इसका कारण क्या है क्यों आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड में अक्सर लोगों के खराब फोटो आते हैं. तो आपको बता दें इसके पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है बल्कि सामान्य सी वजहे हैं. जिन वजहों से फोटो खराब आता है.
4/6

एक तो यह दोनों में दस्तावेज ही सरकारी कार्यालयों में बनाए जाते हैं और सरकारी कार्यालयों में कैमरे की क्वालिटी उच्च गुणवत्ता वाली नहीं होती. इसीलिए कैमरे का काम रेजोल्यूशन होने के चलते फोटो साफ नहीं आ पाते हैं.
5/6

इसके अलावा बात की जाए तो अगर कोई भी फोटो सेशन करवाता है. तो उसमें लाइटिंग को पहले जरूर चेक करता है. तभी किसी का फोटो अच्छा आ सकता है. और वहीं इन दस्तावेजों के लिए फोटो की बात की जाए तो कार्यालयों में ठीक से रोशनी नहीं होती. खाना पूर्ति के लिए फोटो खींच दिए जाते हैं.
6/6

तो इसके अलावा एक और जो जरूरी कारण होता है. वह यह कि जो फोटो को डिजिटल तौर पर अपलोड करते हैं तो कार्ड पर प्रिंट करते वक्त उसकी क्वालिटी और खराब हो जाती है. यह कुछ कारण हैं जिस वजह से आधार या फिर वोटर आईडी में अक्सर फोटो खराब आते हैं.
Published at : 02 Jan 2025 12:30 PM (IST)
और देखें























