एक्सप्लोरर
बंद हो गई ब्रिटेन की शाही ट्रेन, कैसा था इसका इंटीरियर और हर साल कितना होता था खर्च; सब कुछ जानिए
Luxury British Royal Train To Retire: ब्रिटेन में सालों पहले से चल रही रॉयल ट्रेन सेवा बंद हो गई है. यह कोई साधारण ट्रेन नहीं, बल्कि शाही परिवार की शाही ट्रेन है. इसका इंटीरियर बहुत शानदार है.
ब्रिटेन की रॉयल ट्रेन सदियों पुरानी शाही परंपरा का प्रतीक रही है. इसकी शुरुआत 1869 में महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में हुई थी. यह न सिर्फ शाही यात्राओं का साधन हुआ करती थी, बल्कि ब्रिटिश इतिहास और संस्कृति का भी प्रतीक रही है. रानी विक्टोरिया के वक्त से चल रही इस ट्रेन को आखिरकार ब्रिटेन के शाही परिवार ने अब बंद कर दिया है. रॉयल ट्रेन के परिचालन की लागत बहुत ज्यादा है. चलिए इसी बहाने इस ट्रेन का इंटीरियर और इसमें होने वाले खर्चे के बारे में भी जान लेते हैं.
1/7

महारानी विक्टोरिया के आदेश पर शुरू की गई रॉयल ट्रेन उस दौर में औद्योगिक क्रांति के लिए बहुत महत्वपूर्णं मानी गई थी. आधुनिक संसाधनों के बीच शाही परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इस ट्रेन का निर्माण किया गया था.
2/7

शुरुआत में तो ट्रेनें भाप के जरिए चलाई जाती थीं. उस वक्त इसको कीमती लकड़ी, हस्तशिल्प और शाही प्रतीकों के जरिए सजाया गया था. इस ट्रेन के डिब्बे एक चलता-फिरता महल जैसे थे.
Published at : 07 Jul 2025 11:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























