एक्सप्लोरर
In Pics: देश की पहली महिला कुली मंजू देवी की जिंदगी के ये हैं अनछुए पहलू
1/6

लाइसेंस मिलने के बाद मंजू को सबसे बड़ी मुश्किल यूनिफार्म बनाने में आई. धीरे धीरे मंजू ने इस समस्या का हल निकाल लिया. उन्होंने खुद ही अपनी यूनिफार्म सिल ली. मुश्किलों से लड़ने की यह मिसाल की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. (तस्वीर-पीटीआई)
2/6

हालांकि रेलवे स्टशन पर एक भी महिला कुली ना होने के कारण बिल्ला मिलने में थोड़ी मुश्किल तो हुई लेकिन मंजू की जिद के आगे किसी की एक ना चली और आखिर में मंजू ने बिल्ला हासिल कर लिया. हाल ही में मंजू ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों को खिलाने का बोझ उठाने के सामने यात्रियों के सामान का बोझ कुछ भी नहीं है. (तस्वीर-पीटीआई)
Published at :
Tags :
राजस्थानऔर देखें

























