एक्सप्लोरर
जब Rekha ने Vinod Mehra से कर ली थी चोरी-छुपे शादी, जानिए किस्सा
रेखा, विनोद मेहरा
1/5

बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां अधूरी रह गईं. इनमें कई प्रेम कहानियों के किस्से सुने और सुनाये जाते हैं लेकिन एक अधूरी प्रेम कहानी ऐसी भी है जिसके किस्से आज भी मशहूर हैं. हम बात कर रहे हैं विनोद मेहरा(Vinod Mehra) और रेखा(Rekha)की प्रेम कहानी की. रेखा ने फ़िल्मी दुनिया में 1958 से फिल्म 'रागिनी' से कदम रखा था.
2/5

वहीं, विनोद मेहरा ने अपने करियर में 'अमर प्रेम', 'अनुराग', कुंवारा बाप' और 'लाल पत्थर' जैसी फिल्मों में काम किया था. विनोद मेहरा की पहली शादी मीना ब्रोका से हुई थी जो कि उनकी मां की मर्जी के मुताबिक हुई थी. विनोद ये शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन वह अपनी मां की कोई बात नहीं टालते थे और इसलिए उन्होंने इस अरेंज मैरिज को हां कह दिया.
Published at : 14 Apr 2021 09:02 PM (IST)
और देखें























